Thursday, September 11, 2025

प्रेम की सीमाएं

प्रेम में सदैव तय करना सीमाएँ,
असीम कुछ भी अस्तित्व में नही होता,
वह कल्पना मात्र ही है,यथार्थ से परे,
प्रेम में सदैव तय करना सीमाएं,
अनुमति किस बात की कब तक लेनी है:
अनुमति स्पर्श की,
अनुमति व्यंग्य की,
अनुमति हास्य की, 
अनुमति अपनी जड़ों के सानिध्य की,
अनुमति समाज के नियमों की,
जाना कहाँ तक है : 
त्याग में खुद को गंवाए बिना,
समर्पण में स्वयं को लुटाए बिना,
आदर देने में निरादर हुए बिना,
सेवा करने में खुद को शोषित किये बिना,
स्वार्थ में दूसरों के हित गंवाए बिना,
स्वतंत्र कितना होना है,
अपने पंख फैलाने तक,
कुरीतियों को तोड़ने तक... या,
नई कुरीतियां लाने तक,
प्रकृति प्रदत दो अस्तित्व मिटाने तक...
प्रेम सीमित रखना सदा की ,
प्रेम दो लोगो के बीच 
उनके वास्तविक अस्तित्व को संजोए
प्रेम अपने अस्तित्व को बचाये रखे।

3 comments:

हरीश कुमार said...

बहुत सुंदर रचना

सुशील कुमार जोशी said...

सुंदर

MY GOOD NIVESH said...

बहुत सुंदर रचना
Welcome to my blog

मेरा आम बन पाना

मैं महान हूँ, न जाने कितने काम जो दो लोग  मिलकर करते हैं , जो कई लोग मिलकर करते हैं  उन सबको मैं अकेले कर लेती हूँ,  मैं महान हूँ मुझे सारे ...